पूर्णियां:आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज़ अहमद ने आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से इस देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया है। पहले पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को हिरासत में लिया गया। ईडी की छापेमारी में संजय सिंह के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
नियाज़ अहमद ने कहा कि यह एक अघोषित आपातकाल है, आप शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है। लेकिन पुलिस हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीट रही है। आपातकाल में भी यही हुआ था और आज अघोषित आपातकाल में भी वही हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस जांच में ईडी और सीबीआई ने पिछले 15 महीनों से 500 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों ने हजारों जगहों पर छापेमारी की है। लेकिन उन्हें किसी भी भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। ये गिरफ्तारी संजय सिंह की आवाज दबाने के लिए की गई है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों को प्रतिशोध की भावना से काम न करने को लेकर चेताया था तब यह उम्मीद जगी थी कि अब शायद निष्पक्षता से काम होगा. मगर केंद्र सरकार ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर दी हैं. सत्ता लोकलाज से चलती है, जनता सबकुछ देख रही है. पूरा देश समझ रहा है कि सरकार किस प्रकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को टारगेट कर रही है. लोकसभा चुनाव में यही जनता सरकार को आइना दिखा देगी।