Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार की हुई,बिहार इकाई ने जताई प्रसन्नता

नई दिल्ली:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है।आयोग ने अजित पवार की अगुवाई वाले गुट को असली एनसीपी करार दिया है। चुनाव आयोग ने सुनवाई के बाद अपना फैसला रिजर्व कर लिया था। आयोग ने अपने फैसले में अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सिंबल दे दिया है। एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार ने चुनाव आयोग में दावा ठोंका था। इसके बाद आयोग में सुनवाई हुई थी। आयोग के फैसले के बाद अजित पवार का खेमा ही असली एनसीपी होगा।

 

इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली केंद्रीय कार्यालय एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष अजित दादा पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष को माना है तथा केंद्रीय चुनाव आयोग ने अजित दादा पवार वाली पार्टी को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मान्यता दी है।चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मान्यता मिलने के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी,बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश आशुतोष सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व अजीत दादा पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष,कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल,केंद्रीय महासचिव के के शर्मा,राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह को बधाई दी है।

Related posts

तेजस्वी यादव ने खाली किया देशरत्न मार्ग वाला बंगला, विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे डिप्टी सीएम

PM के दौरे से पहले मोरबी सिविल अस्पताल की रंग रोगन पर विपक्ष हमलावर,बताया इवेंटबाज़ी

योगी सरकार का मिलावट पर प्रहार — ₹8 करोड़ की नकली और मिलावटी वस्तुएँ जब्त, फूड सेफ्टी टीमों की राज्यभर में बड़ी कार्रवाई

Leave a Comment