Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

राजद से MLC उम्मीदवारों का ऐलान, भाकपा माले प्रत्याशी भी शामिल

पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. राजद की ओर से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और वरिष्ठ पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है।इसके साथ ही दो अन्य उम्मीदवारों में राजद प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली के नाम शामिल हैं. बिहार में रिक्त की हो रही एमएलसी की 11 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होना है. इसके लिए महागठबंधन की ओर से अब तक कुल पांच नाम फाइनल किए गए हैं।इसमें राजद के चार उम्मीदवारों के अलावा भाकपा (माले) की शशि यादव भी शामिल हैं. द्विवार्षिक विधानपरिषद् 2024 चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार 11 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

 

उर्मिला ठाकुर आरजेडी की प्रवक्ता हैं. बेगूसराय और खगड़िया के इलाके में वह सियासी तौर पर सक्रिय रहती हैं. वहीं फैसल अली आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर संसदीय सीट से राजद के टिकट पर किस्मत आजमाया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. वहीं वामदल उम्मीदवार शशि यादव 2020 में महागठबंधन की ओर से दीघा विधानसभा की प्रत्याशी बनायी गईं थीं. बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में भाकपा माले के 12 विधायक हैं। ऐसे में उच्च सदन में एक सीट जीतने के लिए उसे अपने सहयोगी दल कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन के समर्थन की जरूरत होगी।

फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला अर्थात् आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

बतादें कि आगामी 6 मई में को जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, खालिद अनवर, प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, संजय झा, संजय पासवान, रामेश्वर महतो, रामचंद्र पूर्वे और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हैं। इनमें से संजय झा पहले ही राज्यसभा जा चुके हैं।

Related posts

स्कूल छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब,वीडियो कॉल में खुली पोल

Nationalist Bharat Bureau

अमित शाह का तीन दिवसीय बिहार दौरा: मिशन 2025 की रणनीति पर मंथन, भाजपा में नई ऊर्जा भरने की तैयारी

Leave a Comment