नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा चुनाव आयोग को सौंपे जाने के बाद जहां एक तरफ देश की राजनीति में उबाल है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कटघरे में खड़ी है। इलेक्टोरल बॉन्ड के द्वारा अकूत धन अर्जित करने पर भारतीय जनता पार्टी पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहाद उल मुस्लिमीन एमआईएम ने केंद्र की मोदी सरकार,भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ ट्रोल आर्मी को भी निशाना बनाया है।

एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए हैं तो ट्रोल आर्मी को भी मजाक का विषय बना दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय जनता पार्टी को टैग करते हुए लिखा कि निर्वाचन आयोग का डाटा बताता है कि भाजपा को गुप्त इलेक्टोरल बॉन्डस के ज़रिए कितने पैसे मिले थे। कागज़ तो दिखाना पड़ गया। सवाल ये है कि अगर भाजपा के पास इतने पैसे हैं तो फिर उनके ट्रॉल्स को 2014 से ₹2 ही क्यों मिल रहे हैं? इसकी जांच होनी चाहिए।

