Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Navneet Rana:दाऊद इब्राहिम के करीबी से नवनीत राणा ने लिया 80 लाख! संजय राउत ने खोला कच्चा चिट्ठा

नई दिल्ली:महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर हुए विवाद के दौरान अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने सांसद नवनीत राना और उनके पति पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। इसे पहले महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल शिवसेना ने नवनीत राणा को भाजपा का एजेंट बताकर कई बार हमले किए हैं और उन्हें घेरने की कोशिश की है।शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी इस राजनीतिक लड़ाई में मोर्चा शिवसेना लीडर संजय रावत ने संभाल रखी है। संजय राउत लगातार नवनीत राना का कच्चा चिट्ठा खोलने पर लगे हुए हैं। संजय राउत ने आज नवनीत राना का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए उसे डी कंपनी का आदमी बता दिया है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। राउत ने ट्वीट कर दावा किया कि नवनीत राणा ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी जेल में मौत हो चुकी है।अपने ट्वीट में संजय रावत ने नवनीत राणा के चुनाव में दिए गए हलफनामे को सार्वजनिक करते हुए नवनीत राना का रिश्ता दाऊद कंपनी से जोड़ दिया है। शिव सेना नेता ने लिखा ” अंडरवर्ल्ड कनेक्शन :लकड़ावाला को ED ने ₹200 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट किया था, लॉकअप में ही उसकी डेथ हो गई। यूसुफ की गैरकानूनी कमाई का हिस्सा अब भी नवनीत राणा के अकाउंट में है। तो ED कब पिलाएगी राणा को चाय? क्यों बचाया जा रहा है इस D-गैंग को ? बीजेपी चूप क्यूँ हैं ?
राणा दंपति पर लगाई गई है राजद्रोह की धारा
बता दें कि राणा दंपति को 23 अप्रैल की शाम हिरासत में लिया था।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।इसके बाद 24 अप्रैल को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब उनकी बेल पर सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है। शिवसैनिकों की शिकायत पर राणा दंपति के खिलाफ भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने राणा दंपति पर धारा 353 के तहत एक और केस दर्ज किया गया था। राणा दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है।

Advertisement

Related posts

आज हार्दिक होंगे भाजपा के, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिपाही के तौर पर करेंगे काम

असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार की हुई,बिहार इकाई ने जताई प्रसन्नता

Maharashtra Political Crisis:शिंदे ने ठोका शिवसेना पर दावा,12 शिवसेना सांसद लेकर पहुंचे लोकसभा स्पीकर के सामने, चुनाव आयोग जाने की तैयारी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment