पटना:बिहार में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा मुसलमानों खास तौर से मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर रखे जाने के बावजूद आज कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर उस वक्त सामने आई जब कांग्रेस अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की बैठक में तमाम गीले शिकवे भुला कर कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करने के लिए एक सुर में महिला पदाधिकारियों ने हुंकार भरी।पटना के रमना रोड इलाके में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला महासचिव नाज़नीन अशरफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया कि हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को कोई प्रतिनिधित्व का मौक़ा नहीं दिया जबकि कई नेत्रियां चुनाव लड़ने की क्षमता और योग्यता रखती हैं।ये चिंता की बात है और कांग्रेस नेतृत्व को इस ओर ध्यान देना चाहिए।साथ ही कहा गया कि ऐसे फैसले ने मुस्लिम कांग्रेस महिला कार्यकर्ता को निराश किया है लेकिन इसके बावजूद पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते तमाम कांग्रेस पार्टी की कामयाबी के लिए प्रयास करती रहेंगी।मीटिंग में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जी उपाध्यक्ष नजीबा अमन,काँग्रेस नेत्री मुमताज़ रूही, अंजुम परवीन इत्यादि ने सम्मिलित होकर आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने के प्रण लिया।
उचित प्रतिनिधित्व ना मिलने के बावजूद कांग्रेस की अल्पसंख्यक महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने का उठाया बीड़ा
Advertisement