नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के भाग्य का आज थोड़ी देर बाद फैसला आजायेगा की वह जेल में रहेंगे या फिर बहार आयेंगे . दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में रहेंगे या फिर जेल से बाहर आएंगे, यह आज हाई कोर्ट के फैसले के बाद साफ होगा. दिल्ली हाई कोर्ट जांच एजेंसी ईडी की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा जिसमें कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को जमानत देने के लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. मामले में हाई कोर्ट का फैसला दोपहर के बाद 2:30 बजे आएगा.
बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते थे, यदि हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी को अंतरिम राहत नहीं दी होती. लोअर कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को जमानत दे दी थी, साथ ही एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश भी दिया था. लोअर कोर्ट ने साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई थीं, जिसमें यह भी शामिल था कि वह जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी जमानत पर अंतरिम रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सोमवार को शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख तय की. कोर्ट ने कहा कि वह इस मुद्दे पर हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार करेगा.
अरविंद केजरीवाल की जमानत का मामला
दिल्ली हाई कोर्ट आज 2.30 बजे सुनाएगा फैसला। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। इसके खिलाफ ईडी हाई कोर्ट चली गयी थी। हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के द्वारा अपना रिटेन सबमिशन दे दिया गया था। इसके बाद जस्टिस सुधीर जैन की अदालत में आज फैसला सुनाया जाएगा। ये फैसला इस बात को लेकर है कि केजरीवाल की जमानत पर जब तक हाई कोर्ट में फैसला नहीं हो जाता है, तब तक रिहाई पर अंतिरिम स्टे रहेगा या नहीं।

