Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला: ‘अब कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में हो रहे घाटे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अब यह सरकार कहीं रेल की पटरियां न बेच दे।लालू यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के कई अलोकप्रिय फैसले लेने के बावजूद रेलवे घाटे में है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों में रेल किराए में बढ़ोतरी हुई, प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई, स्टेशन बेचे गए और जनरल बोगियों की संख्या घटाई गई। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्गों को मिलने वाले लाभ को समाप्त करने का भी आरोप लगाया।

 

रेल सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए लालू ने कहा कि सुरक्षा घटने के कारण रोज़ाना रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, फिर भी सरकार रेलवे के घाटे की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अब सरकार रेल की पटरियां भी बेचने की सोच सकती है।लालू यादव सोशल मीडिया पर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ अक्सर सक्रिय रहते हैं। इससे पहले उन्होंने अपराध के मुद्दे पर भी एनडीए सरकार की आलोचना की थी। हालांकि, “बलात्कार=बिहार” वाले विवादास्पद पोस्ट पर उनके खिलाफ अदालत में शिकायत भी की गई थी।

Related posts

ऐक्टू के नेतृत्व में बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ का गठन

पीएम की जनसभा में उमड़ी भीड़, सड़क व पुल पर लगा रहा जाम

Nationalist Bharat Bureau

TRAI का बड़ा फैसला: कॉलिंग और डेटा के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment