Bihar by-poll election 2024:बिहार की चार विधानसभा सीटों—तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़—पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इस बीच, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जुटे हुए हैं।
जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा सीट से एस.के. सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गया जिले की दो सीटों—इमामगंज और बेलागंज—के लिए उम्मीदवारों की घोषणा प्रशांत किशोर शनिवार, 19 अक्टूबर को करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा करेंगे। प्रशांत किशोर ने इस चुनाव में अपनी पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ गया जिले के इमामगंज और बेलागंज क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहाँ वे स्थानीय नेताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तय करेंगे। प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर जिले में सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।
13 नवंबर को मतदान
बिहार के तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं, और नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।