Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बिहार के जमुई से ‘धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत आदिवासी समाज के विकास के लिए 18 विभागों द्वारा कुल 8500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह तमिलनाडु की इरुला जनजाति के लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी समुदायों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। तमिलनाडु के अरियालुर जिले से आए धर्मदुराई और एझिलार ने भी अपना स्टॉल लगाया था। प्रधानमंत्री ने उनके स्टॉल पर रुककर बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली। इरुला जनजाति तमिलनाडु और केरल के सीमावर्ती इलाकों में निवास करती है और प्राचीन काल से लोगों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति, सूर्य और वायु की पूजा करने वाला समुदाय है। उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल इलाकों में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर बनाए जा रहे हैं और देशभर में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन विकसित किए जाएंगे, जिसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने इस अभियान में सभी का सहयोग मांगा और सभी को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने आदिवासी समाज की शिक्षा और खेल में योगदान पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा के विकल्प देकर आदिवासी बच्चों के सपनों को साकार करने में मदद की है। खेलो इंडिया अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्रों में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे आदिवासी युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश को मेडल दिलाए हैं।
प्रधानमंत्री ने आदिवासी संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा के संग्रहालय सहित कई संग्रहालय और रिसर्च सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही, आदिवासी समुदाय के कई सदस्यों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश आदिवासी समुदाय के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। एनडीए सरकार ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया। पिछली सरकारों द्वारा उपेक्षित आदिवासी समाज के लिए ‘पीएम जनमन योजना’ जैसी योजनाएं शुरू की गईं, जिनसे घर, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने अंगिका भाषा में लोगों को नमन किया और कहा कि आज का दिन बेहद पवित्र है क्योंकि यह कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। साथ ही, यह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है। उन्होंने जमुई के लोगों को स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया।