मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जमालपुर के 82 लोगों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। यह ठगी जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा की गई, जिसने यूट्यूब पर वीडियो देखने के नाम पर नौकरी का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।
कैसे हुआ ठगी का खेल?
कंपनी ने आसपास के विभिन्न जिलों से 600 से अधिक लोगों को निशाना बनाया और उनसे 15 से 20 करोड़ रुपये की ठगी की। प्रारंभिक दौर में कंपनी ने निवेशकों को मुनाफा देकर भरोसा बनाया, लेकिन बाद में खुद को कंपनी का सीएमडी बताने वाला जितेंद्र कुमार राजीव परिवार समेत मकान, दुकान और फ्लैट में ताला लगाकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
जमालपुर के आदर्श थाना क्षेत्र के केएस परिसर, दौलतपुर में पिछले कुछ वर्षों से इस कंपनी का संचालन हो रहा था। कंपनी के फरार होने की सूचना पर ठगी के शिकार पीड़ितों ने आदर्श थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने कंपनी के ऑपरेटर धीरज कुमार को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव से हिरासत में लिया है। वहीं, एक अन्य परिचित राजा कुमार को गुस्साए लोगों ने पिटाई कर दी।
पीड़ितों की आपबीती
पीड़ित मोहम्मद तालिब ने बताया कि उसने और उसके रिश्तेदारों ने इस कंपनी में करीब 50 लाख रुपये निवेश किए थे। शुरुआत में मुनाफा मिलने के बाद अचानक कंपनी बंद हो गई और इसके सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव फरार हो गए। पीड़ितों में मुंगेर के मोहम्मद तालिब, वीरू, अरविंद, शैल कुमारी, सौरव, अमन, अजीत, रवि रंजन, दीपक, पीहू, गायत्री देवी, सीमा देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कंपनी का संचालन और आरोपी
जितेंद्र कुमार राजीव, जो नया टोला फूलका निवासी इंद्रदेव तांती का पुत्र है, बीते चार साल से जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केएस कंपलेक्स जमालपुर में ऑफिस चलाता था। उसके साथियों में धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग निवासी संतोष कुमार (कंपनी निदेशक), प्रियरंजन कुमार (ड्राइवर), जयवर्धन तांती (गार्ड), धीरज कुमार (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), और राजा कुमार शामिल थे। इन सभी ने मिलकर करीब 600 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया और हर व्यक्ति से 2-2.5 लाख रुपये वसूले।
जांच जारी
पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।