Nationalist Bharat
खेल समाचार

अंडर 15 वुमन क्रिकेट टीम में चैताली संजीत का चयन गर्व की बात:सतीश राजू

पटना :कर्नाटक के शियोगा में आयोजित अंडर 15 वुमन क्रिकेट के 05 वनडे मैच हेतु चयनित टीम में पटना निवासी चैताली संजीत के चयन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि अंडर 15 में चैताली का चयन गर्व की बात है। श्री राजू ने कहा कि चैताली संजीत लेग स्पिनर बॉलर के साथ साथ ऑल राउंडर के भूमिका में भी खेलती है उनका चयन बतौर ऑल राउंडर टीम में किया गया है । श्री राजू ने कहा कि चैताली ने अपनी करी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है और टीम में स्थान प्राप्त कर अपने पिता संजीत कुमार और माता ज्योति कुमारी का नाम रौशन किया है।

श्री राजू ने बताया कि चैताली संजीत पटना के साउथ प्वाइंट स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्र है और उसकी इक्षा आने वाले समय में भारत अंडर 19 टीम में शामिल हो कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करने की है। श्री राजू ने चैताली के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चैताली अगर इसी मेहनत और लग्न के साथ अपने खेल पर ध्यान देती रही तो निश्चित हो वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी और अपने परिवार के साथ साथ बिहार का नाम भी रौशन करेगी। साथ ही उनको क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक अंकुर वर्मा, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, धीरेंद्र सिन्हा, विकास कुमार गोल्डी, कंचन, विकास सिंह, निलेश दत्त तिवारी, बिपुल सिंह, रेणु कुमारी, समीक्षा कौशिक, संतोष केशरी आदि लोगों ने भी बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार के दौरे पर आ सकते हैं

Nationalist Bharat Bureau

2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा,जदयू की दो टूक

Nationalist Bharat Bureau

अर्जेंटीना बना फुटबॉल का नया बादशाह

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment