Nationalist Bharat
राजनीति

Bihar By Election Result:उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ

पटना। बिहार विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है, जिसमें एनडीए को बड़ी सफलता मिली है। बिहार की चार सीटों—रामगढ़, तरारी, बेलगंज, और इमामगंज—में एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा।

एनडीए के लिए सबसे पहली खुशखबरी तरारी विधानसभा सीट से आई, जहां बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने महागठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव को 10,507 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। रामगढ़ विधानसभा में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के प्रत्याशी सतीश यादव को 1,362 वोटों से हराया। बेलगंज में जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ यादव को हराकर जीत प्राप्त की। इमामगंज सीट पर जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी (HAM) ने रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया।

13 नवंबर को हुए इन उपचुनावों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था। इस जीत से एनडीए को आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, और एनडीए इसे डबल इंजन सरकार के फायदे के रूप में प्रचारित कर सकती है।

वहीं, महागठबंधन के लिए यह हार विशेष रूप से बड़ी है क्योंकि चार में से तीन सीटों पर पहले से महागठबंधन का कब्जा था। इस हार के बाद तेजस्वी यादव को आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति पर पुनः विचार करना होगा।

Related posts

किशनगंज के विकास के लिए मंत्रियों,अधिकारियों और नेतागण से ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं विधायक इज़हारुल हुसैन

सांसद पप्पू यादव ने ज़ैद खान को बनाया मीडिया प्रभारी, संगठन की जनसंपर्क रणनीति को मिलेगा नया बल

दिल्ही में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment