पटना : पूर्णिया जिले के गुरही पंचायत की मुखिया साजिया खातून, उनके पति गुलाम सरवर, वार्ड सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों की टीम 11 सूत्री मांगों को लेकर 300 किलोमीटर पैदल चलकर 15 दिनों के बाद पटना पहुंचीं। आम आदमी पार्टी के नेता बबलू प्रकाश और भानु भारतीय ने गांधी मैदान कारगिल चौक पर उनका फूल-माला से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।साजिया खातून और उनकी टीम ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन ₹3000 प्रतिमाह, दिव्यांग पेंशन ₹5000 प्रतिमाह, भूमिहीन व्यक्तियों को 5 डिसमिल जमीन, किसानों के पुराने ऋण माफी और पंचायत स्तर पर क्लिनिक की स्थापना जैसी जनहितकारी मांगें रखी हैं। इन मांगों को लेकर वे 25 नवंबर को गर्दनीबाग में धरना देंगी।
इस अवसर पर बबलू प्रकाश ने कहा, “केजरीवाल मॉडल की गूंज अब बिहार के सुदूर पंचायतों तक पहुंच चुकी है। गुरही पंचायत की मुखिया साजिया खातून ने अपने पूरे ‘कैबिनेट’ के साथ जिस तरह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पंचायत क्लिनिक और पेंशन राशि बढ़ाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आवाज उठाई है, वह सराहनीय है।”उन्होंने आगे कहा, “महंगाई के इस दौर में जनता बेहद परेशान है। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की वर्तमान राशि बेहद कम है और इसे बढ़ाना आवश्यक है। सरकार को इन 11 सूत्री मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। आम आदमी पार्टी इन मांगों का पूर्ण समर्थन करती है।