Nationalist Bharat
शिक्षा

सफलता पाने के लिए धैर्य के साथ हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी: बीपीएससी टॉपर्स

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस परीक्षा में पवन कुमार और संदीप कुमार सिंह ने चौथी और सातवीं रैंक प्राप्त की है। दोनों ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार और दोस्तों को श्रेय दिया है और कहा है कि सफलता पाने के लिए धैर्य और निरंतर प्रयास जरूरी है।

पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई की थी और मेंस परीक्षा के समय 10 से 11 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि ग्रुप डिस्कशन से भी काफी लाभ मिला।

संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सातवां रैंक प्राप्त करना उनकी तीन वर्षों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन 7-8 घंटे तैयारी की थी और मेंस परीक्षा के दौरान प्रतिदिन 10 घंटे तक पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि उन्हें डीएसपी पद पर अपना योगदान देने का अवसर मिला है और वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहते हैं।

दोनों ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा साथियों को कहा कि परीक्षा की तैयारी करने कड़ी मेहनत करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की सफलता के हासिल करने के लिए धैर्य बहुत जरूरी चीज है। अपने पास हमेशा धैर्य रखें और अगर एक बार में सफलता नहीं मिलती है तो आगे और भी बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हों।

Related posts

सायरा खुर्शीद:एक समर्पित शिक्षिका

Nationalist Bharat Bureau

युवाओं की यू अग्निपरीक्षा मत लीजिए प्रधानमंत्री जी :राहुल गांधी

Nationalist Bharat Bureau

IIT Delhi के 53.1 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिले जॉब ऑफर

Leave a Comment