पटना: हालिया दिनों में एक के बाद एक पेपर लिख के मामले सामने आने के बाद बिहार फिर चर्चा में है। इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गैंग के माफियाओं ने पूरे एग्जामिनेशन सेंटर को ही मैनेज कर लिया. इस मामले में 37 लोगों को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने हिरासत में लिया गया है. हालांकि बिहार स्वास्थ्य समिति के द्वारा 1 तारीख को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, वहीं आज यानी 2 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई ने 37 को किया गिरफ्तार: पटना एसएसपी को एक इनपुट मिला था कि स्वास्थ्य समिति के एग्जाम में कुछ गड़बड़ी हो रही है. जिसको लेकर पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया. मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सूत्रों से परीक्षा में धांधली की गुप्त सूचना मिली थी, जिसे लेकर 3 परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहां प्रॉक्सी सर्वर, रिमोव विंग एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के माध्यम से धांधली की जा रही थी.