पटना:बिहार में आठ हजार कौशल विकास केंद्र (Bihar Kaushal Vikas Kendra) खोले जाएंगे। इस योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet) से स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। इन केंद्रों को विभाग के अधीन संचालित किया जाएगा, जहां युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही इंटर्नशिप का भी प्रावधान होगा। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग और बिहार कौशल विकास मिशन तथा सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच एक समझौता भी किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 20 लाख युवाओं को बाजार आधारित कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
Kaushal Vikas Kendra: सूत्रों के अनुसार, राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कौशल विकास केंद्रों का संचालन अनिवार्य किया जाएगा। फिलहाल राज्य में 2654 प्रखंड हैं, जहां अभी तक कौशल विकास केंद्र नहीं खोले गए हैं। इन प्रखंडों में दिसंबर तक केंद्र खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को अन्य प्रखंडों में जाकर प्रशिक्षण लेने की परेशानी से छुटकारा मिल सके।अब तक राज्य में 31 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण में शामिल किया जा चुका है, जिनमें से 22.50 लाख प्रशिक्षित युवाओं का प्रमाणपत्र भी जारी किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में लगभग 45 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रही है।

Kaushal Vikas Kendra: इसके अलावा, राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 46 पॉलिटेक्निक संस्थानों में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप देने के लिए टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया है। यह ग्रुप तकनीकी संस्थानों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, शोध कार्य और नवाचार को बढ़ावा देगा। विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया। प्रत्येक तकनीकी संस्थान को जल्द ही पांच लाख रुपये की राशि जारी की जाएगी।
Kaushal Vikas Kendra: विभागीय समीक्षा बैठक में क्या पता चला?
बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा सोलह सहयोगी विभागों एवं 2714 प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसकी निगरानी मुख्यालय स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम सकिया जा रहा है।
कुल 240 घंटे का प्रशिक्षण होता है जिसमें भाषा एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण 80 घंटे तय है।
बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के लिए 120 घंटे और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण के लिए 40 घंटे तय है।
22.50 लाख प्रशिक्षित युवाओं का प्रमाणीकरण

