पटना:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने कहा कि संसद में संसदीय प्रणाली को समाप्त करने में एवं संविधान के मूल आत्मा धर्मनिरपेक्षता को खत्म करके नफरत फैलाने वाली बातों को भाजपा बढ़ावा दे रही है। देश में नफरत को बढ़ावा देने का काम श्री चंद्रबाबू नायडू एवं श्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू जिम्मेदार है। और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने वाले कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह के कृत्यों को बढ़ावा देने वाले कार्यों का जीता जागता उदाहरण इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति शशि शेखर का अल्पसंख्यकों के विरुद्ध सार्वजनिक तौर से नफरती बयान है। जबकि शपथ ग्रहण लेने के समय संविधान की रक्षा का शपथ लिया जाता है। और अब स्वयं जज अपने आप को आरएसएस का एकलव्य बताने का काम किया ।यह दोहरी चरित्र दोहरी सदस्यता देश में अराजकता फैलाने की बदबु झलकती हैं। साथियों देश में जो कुछ भी संविधान के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है, इसके लिए माननीय नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू जी जिम्मेवार हैं। जो अपने आप को समाजवादी एवं सेक्युलरिस्ट कहते हैं, तो संसद में जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को महाभियोग लाने की करवाई में पहल क्यों नहीं कर रही है। न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे हुए ,शशि शेखर जी ने न्यायपालिका की गरिमा को धूमिल किया है ।अल्पसंख्यकों के विरुद्ध असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया है। सेक्युलरिस्ट श्री नीतीश कुमार जी एवं चंद्रबाबू नायडू इस तरह के बोलने वाले को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए तत्काल नायमूर्ति शशि शेखर यादव के विरुद्ध महाभियोगका लगा कर पदच्युत करने का प्रस्ताव संसद में लाना चाहिए। साथ ही विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने का काम करना चाहिए। देश को नफरत की आग में धकेलने से बचाइए, संविधान को बचाइए। देश को गृह युद्ध की ओर जाने से बचाने का काम करें।
previous post