Nationalist Bharat
Entertainmentखेल समाचारटेक्नोलॉजीनौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

मणिपुर उपद्रवी हिंसा में बिहार के दो लोगों की हत्या से सीएम नीतीश मर्माहत

**बिहार न्यूज़:** मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं में गोपालगंज जिले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार और दशरथ कुमार की हत्या से गहराई से मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया है। मुख्यमंत्री ने मणिपुर में बिहार के निवासियों की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे गंभीर मामला माना है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उन्होंने श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्याण विभाग को संबंधित योजनाओं के तहत परिवारों को अन्य लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को मणिपुर की स्थिति का जायजा लेने, हरसंभव सहायता प्रदान करने और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आदेश दिया है।

**घटनाओं का विवरण**
शनिवार को मणिपुर में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान गई। इनमें से दो बिहारी मजदूर, सुनेलाल कुमार (18 वर्ष) और दशरथ कुमार (17 वर्ष), अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों गोपालगंज जिले के निवासी थे और काकचिंग जिले के मैतेई बहुल क्षेत्र में रह रहे थे।

**हिंसा के कारण**
मणिपुर में लंबे समय से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष जारी है। माना जा रहा है कि बिहारी मजदूरों की हत्या भी इसी संघर्ष का परिणाम है। मृतकों के परिजनों ने इस हिंसा को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा है कि यह हिंसा कई परिवारों को बर्बाद कर रही है और इसे रोकना बेहद जरूरी है।

Related posts

बिहार एबिलिंपिक्स टीम ने 2 गोल्ड मेडल समेत आठ मेडल जीते

34वां कंटिन्युयिंग ऑर्थोपेडिक एजुकेशन कार्यक्रम 28-29 दिसंबर को,घुटने के जोड़ के आसपास के फ्रैक्चर” पर होगा केंद्रित

Nationalist Bharat Bureau

’वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में डॉक्टरों की टीम की अमीर शरीयत से मुलाकात

Leave a Comment