Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान(Governor Arif Mohammad Khan) आज पटना (patna)पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राजभवन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बताते चले कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है .जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया. आरिफ मोहम्मद खान का नाम जितना बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए हैरान करने वाला था. उतना ही प्रदेश की सत्ता पर करीब दो दशक से काबिज जनता दल यूनाइटेड के लिए भी था. क्योंकि अगले साल की आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक से बिहार के गवर्नर के बदलने की आखिर क्या जरूरत आन पड़ी और क्यों केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम समाज से आने वाले व्यक्ति को ही राज्यपाल बनाकर भेजा है. ऐसे में आज हम आपको इस तरीके से राज्यपाल के बदलने की अंदर की कहानी बताएंगे. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान? जिनकी नियुक्ति को लेकर सभी हैरान हैं.