Nationalist Bharat
राजनीति

मोo फैयाज आलम को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव चुने जाने पर हार्दिक बधाई : एहतेशाम रहमानी

पटना:बिहार के कद्दावर राजनीतिक नेता मोo फैयाज आलम, दिलावरपुर, मुंगेर को बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव चुना जाना एक सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम है। इससे पूरे राज्य के जनसंपर्क में नई जागरूकता आएगी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी । जनाब फैयाज आलम एक प्रतिष्ठित, गतिशील, सक्रिय, समर्पित, प्रिय एवं ईमानदार, अनुकरणीय एवं समाज सेवक हैं जो मानवता की सेवा में सदैव सक्रिय रहते हैं । खानकाह रहमानी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के बुजुर्गों के साथ उनका संबंध बहुत पुराना और गहरा है।

 

 जनाब फैयाज साहब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव चुने जाने पर जनाब इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक और जनाब मोo शमीम साहब राष्ट्रीय समन्वयक एवं मिन्नत रहमानी साहब का शुक्रिया अदा करते हैं । साथ ही राहुल गांधी जी को इस अच्छे चुनाव के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं । यह बातें इमारत शरिया बिहार ओड़ीशा एवं झारखंड के रुकने शूरा जनाब हाफिज एहतेशाम रहमानी ने कहीं और जनाब फैयाज आलम की प्रगति एवं सफलता के लिए प्रार्थना की । फ़ैयाज़ को महासचिव चुने जाने पर बिहार ओडिशा एवं झारखण्ड के अमीर शरीअत हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहब सज्जादा नशीन ख़ानक़ाह रहमानी मुंगेर ने फ़ैयाज़ आलम को बधाई एवं नेक दुआएं दी । साथ ही मोo तनवीर आलम, मोo गुलशेर  आलम व अन्य परिवारजनों ने उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर विशेष रूप से साप्ताहिक नकीब के सहायक संपादक जनाब मौलाना रिजवान अहमद नदवी, इमारत शरिया के सभी पदाधिकारियों, खानकाह रहमानी के सभी पदाधिकारियों तथा मुंगेर शहर के बुद्धिजीवियों ने भी फैयाज आलम को बधाई दी तथा उनकी राष्ट्रीय एवं राजनीतिक सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वास्थ्य, सलामती एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की।

Related posts

बिहार चुनाव 2025: नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग से हिल सकता है विपक्ष का वोटबैंक, पहली लिस्ट में कोइरी-कुर्मी को 40% टिकट, सवर्णों को 23%

अमित शाह की बजाय भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनाथ , नड्डा को क्यों सौपी ज़िम्मेदारी ?

पटना के आकाशवाणी रोड और बैंक कॉलोनी रोड में जल-जमाव और टूटे चेम्बर से जनता परेशान, स्थानीय विधायक पर लापरवाही का आरोप

Leave a Comment