पटना:बिहार की सियासत में एक नया मोड़ तब आया जब जनता पार्टी, शोषित समाज दल समेत कुल 10 राजनीतिक दलों ने मिलकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता निशिकांत सिन्हा को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। यह फैसला राजधानी पटना में आयोजित एक संयुक्त बैठक में लिया गया, जहां सभी घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।बैठक के बाद जारी साझा बयान में निशिकांत सिन्हा ने कहा,”हमारा उद्देश्य है कि शोषित, वंचित और आम जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाया जाए। सभी दल मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को पूरी मजबूती और एकता के साथ लड़ेंगे।”
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस नए राजनीतिक गठबंधन का नाम और चुनावी रणनीति का ऐलान भी किया जाएगा। गठबंधन में शामिल दलों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे सीट बंटवारे पर जल्द निर्णय लेकर मैदान में उतरेंगे।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह गठबंधन जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बना पाता है, तो बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण उभर सकता है।