पटना: कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी पार्टी की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया है।एक टीवी चैनल से बात करते हुए रंजन ने कहा, “चंपारण ने देश को स्वतंत्रता की राह दिखाई थी। आज यहीं से कांग्रेस बिहार में बदलाव का बिगुल फूंक रही है। यहां से जो संदेश जाएगा, वह सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश तक पहुंचेगा।”
ज्ञान रंजन ने नीतीश कुमार की हालिया योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब महिलाओं के खातों में पैसे भेज रहे हैं। सवाल यह है कि 20 साल में ऐसा क्यों नहीं किया गया? कांग्रेस ने पहले ही माई-बहिन योजना शुरू की थी, जिसमें 90 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद ही अन्य दलों ने हमारी योजना की नकल कर अपनी योजनाएं पेश कीं।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी की आगामी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये की सीधी आर्थिक मदद देगी। इसके साथ ही गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये तक का रोजगार पैकेज प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं, महिलाओं को 3 से 5 डिसमिल तक जमीन का अधिकार भी दिया जाएगा।”कांग्रेस का यह बयान बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ाने वाला है। पार्टी का दावा है कि उनकी योजनाएं न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में बदलाव का आधार बनेंगी