टीवी और फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। पंकज धीर का नाम उन कलाकारों में शामिल था जिन्होंने भारतीय टेलीविजन को एक नई पहचान दी। प्रसिद्ध धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर उन्होंने करोड़ों दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी। उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कई सितारों ने उन्हें एक महान कलाकार और सच्चा इंसान बताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
पंकज धीर का अभिनय करियर तीन दशकों से भी अधिक लंबा रहा। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उन्होंने ‘सोहनी महिवाल’, ‘बॉर्डर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘रिफ्यूजी’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे कई लोकप्रिय टीवी शोज़ जैसे ‘कर्मयोगी’, ‘चंद्रकांता’ और ‘बेताल पचीसी’ में भी नजर आए। उनका अभिनय शैली संयमित, गंभीर और प्रभावशाली मानी जाती थी। पंकज धीर का फिल्मी परिवार भी चर्चित रहा है — उनके बेटे निखिल धीर भी एक्टर हैं जिन्होंने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अभिनेता सलमान खान, जिन्होंने उनके साथ ‘वीर’ फिल्म में काम किया था, ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि “पंकज धीर एक बेहद ईमानदार और खूबसूरत इंसान हैं।” वहीँ, ‘महाभारत’ के उनके साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “कर्ण अब सचमुच स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।” पंकज धीर ने अभिनय के अलावा कई फिल्मों और शोज़ के निर्देशन में भी योगदान दिया था। उनके निधन से भारतीय टेलीविजन और सिनेमा ने एक सशक्त कलाकार खो दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।