बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी बढ़ते ही अब बाहरी राज्यों के बड़े नेता भी मैदान में उतर चुके हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेगूसराय में भाजपा विधायक कुंदन कुमार के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है और इस बार विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि “एनडीए के लिए पूरा बिहार ही परिवार है, जबकि विपक्ष के लिए उनका परिवार ही पूरा बिहार है। इसलिए महागठबंधन कभी एनडीए को हरा नहीं पाएगा।”
फडणवीस ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी वोट चोरी के झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “हमने उन्हें कहा दिखाओ सबूत, लेकिन वे दिखा नहीं पाए।” फडणवीस ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास की राह पर है। उन्होंने कहा, “बिहार ने बदलता हुआ दौर देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और नीतीश कुमार के नेतृत्व ने राज्य को नई दिशा दी है। यही वजह है कि बिहार इस बार भी एनडीए के साथ जाएगा।”
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि “कुछ लोग केवल अपने परिवार के विकास के लिए सत्ता चाहते हैं। उन्होंने बिहार को बरसों तक ठगा है। इसलिए जनता इस बार ठगबंधन को जवाब देगी।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी उन्होंने लिखा कि बिहार अब रफ्तार पकड़ चुका है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। फडणवीस के इस दौरे को भाजपा के चुनावी अभियान की बड़ी शुरुआत माना जा रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश देखा गया।

