नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 460 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर श्रेणी (Severe Category)’ में आता है। कई इलाकों—आनंद विहार, आईटीओ, द्वारका और वज़ीरपुर—में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई।
पर्यावरण विशेषज्ञों ने बताया कि दिवाली की रात पटाखों के धुएं और मौसम में नमी की वजह से धुंध की परत बन गई, जिससे प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा। साथ ही, हवा की गति धीमी होने से प्रदूषक तत्व वायुमंडल में फंसे हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह से ही स्मॉग की मोटी चादर देखने को मिली, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई।
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सुबह की गतिविधियों को सीमित करने और निर्माण कार्यों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, एन-95 मास्क का उपयोग करें और वाहन का कम इस्तेमाल करें।