Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के प्रति समर्पण और अनुशासन की मिसाल पेश करने वाले पुलिस बल की सेवा भावना की सराहना की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की है और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी वीर पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ खड़ी है जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर किए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और सरकार उनकी सुरक्षा, शिक्षा एवं आर्थिक सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदों के परिजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण

पूर्व सांसद आनंद मोहन की अगुवाई में जारी उपवास माँगे पूरी होने के पश्चात समाप्त

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 265 करोड़ रुपये, महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर रिफिल योजना का लाभ

Leave a Comment