Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव 2025: नीतीश एक्टिव मोड में, तेजस्वी खामोश — महागठबंधन में सन्नाटा क्यों?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं — रैलियों, बैठकों और रणनीतिक दौरों से जेडीयू कैंप में हलचल है। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव और महागठबंधन खेमे में असामान्य सन्नाटा दिखाई दे रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नीतीश कुमार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं और एनडीए गठबंधन को एकजुट बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। वहीं, महागठबंधन (INDIA Bloc) में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से तेजस्वी यादव फिलहाल कम सक्रिय दिख रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी कैंप में इस समय आंतरिक मंथन चल रहा है। पार्टी आगामी चरणों में बड़े चुनावी अभियान की तैयारी कर रही है। तेजस्वी यादव अब तक किसी बड़े जनसभा या रोड शो में नहीं उतरे हैं, जिससे विपक्षी दलों ने उन्हें “साइलेंट मोड” में बताया है।

उधर, नीतीश कुमार अपने अनुभव और प्रशासनिक छवि के साथ जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। वे लगातार विकास योजनाओं और सरकारी कामकाज का हवाला देकर मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटे हैं।

राजनीति जानकारों का कहना है कि बिहार की सियासत में नीतीश और तेजस्वी के बीच यह “सक्रिय बनाम सन्नाटा” मुकाबला दिलचस्प रूप ले सकता है। जहां नीतीश पूरी तैयारी में जुटे हैं, वहीं तेजस्वी का यह साइलेंट मूड किसी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला: “विपक्ष ब्रिटिशों की तरह देश को बांटने की साजिश रच रहा है”

वैशाली सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, 4–4 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान

Nationalist Bharat Bureau

नीट एवं आईआईटी के बच्चों को झास इंस्टीट्यूट के द्वारा निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी

Leave a Comment