Nationalist Bharat
Bihar Election 2025ब्रेकिंग न्यूज़

मंच से ‘पाग’ फेंकने पर बवाल — भाजपा विधायक के बयान से मिथिला में मचा राजनीतिक तूफ़ान, जन सुराज प्रत्याशी ने जताई कड़ी नाराजगी

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवाद उस समय भड़क उठा जब उत्तर प्रदेश के बलिया से आईं भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मंच पर मौजूद मिथिला की पहचान ‘पाग’ को फेंक दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक स्वागत पाग पहनाकर किया जा रहा था, लेकिन विधायक ने पाग को उठाकर पूछा — “ये पाग क्या है?” जब दर्शकों ने जवाब दिया कि “यह मिथिला का सम्मान है,” तो उन्होंने पाग फेंकते हुए कहा — “नहीं, मिथिला का सम्मान मैथिली ठाकुर हैं।” इस बयान के बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

विधायक के इस व्यवहार को लोगों ने मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी जाहिर की। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान से लोगों का गहरा भावनात्मक जुड़ाव है।

वहीं, जन सुराज पार्टी के दरभंगा शहरी विधानसभा प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा — “पाग केवल एक वस्त्र नहीं, यह मिथिला की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। इसका अपमान पूरे मैथिल समाज का अपमान है।” उन्होंने भाजपा नेतृत्व से मांग की कि वे मिथिला की संस्कृति का सम्मान करते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें और स्पष्ट रुख अपनाएं।

Related posts

अमीर ए शरीअत सैयद मोहम्मद वली रहमानी सुपुर्द ए ख़ाक, नमाज़ जनाज़ा में हज़ारों लोगों की शिरकत

अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Nationalist Bharat Bureau

पटना में बनेगा पांच सितारा होटल, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी — पर्यटन और निवेश को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

Leave a Comment