Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

यस बैंक संस्थापक राणा कपूर से ईडी की पूछताछ

 

नई दिल्ली, एएनआइ। यस बैंक इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस वजह से बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं। बैंक के शेयरों में 85 फीसद की गिरावट आई है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक से पैसे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित कर दी है। साथ ही बैंक की मैनेजिमेंट टीम को भंग कर बैंक को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार को दी गई है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद से शुक्रवार से ही कई शहरों में मौजूद बैंक की शाखाओं और एटीएम पर लोगों की लंबी कतारे लगने लगी हैं। इसी बीच ईडी बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ करने के लिए कार्यालय लाई है।

शुक्रवार को ईडी ने उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
बता दें कि राणा कपूर के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। कपूर सहित बाकी लोगों को खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई चल रही है। इसी सिलसिले में उनके मुंबई के समुद्र महल टॉवर स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। दरअसल, एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में भूमिका की जांच कर रही है।

Related posts

शिवहर विधानसभा में बाहरी बनाम स्थानीय की छिड़ी जंग,बैकफ़ुट पर महागठबंधन

Nationalist Bharat Bureau

नगर निकाय का चुनाव होगा जल्द! : हाईकोर्ट ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को 1 दिसंबर को किया तलब

Nationalist Bharat Bureau

Bank Privatisation: SBI के इलावा सभी सरकारी बैंकों के निजीकरण की सलाह

Leave a Comment