Nationalist Bharat
Other

आप की सामूहिक रसोई से हज़ारों लोगों को मिल रहा भरपेट भोजन

लॉक डाउन में कोई भूखा ना रहें, कोई भूखा ना सोये ” इस भावना से गरीबों में खाना खिला रहे ‘आप’ कार्यकर्ता, जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए आम आदमी पार्टी एवं श्री साई सेवा दरबार के कार्यकर्ता दिल खोलकर सामने आएं। 

 

पटना । कोरोना आपदा को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।जिसके कारण गरीब मजदूरों को काम ना मिलने की वजह से भूखें रहने स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए आम आदमी पार्टी एवं श्री साई सेवा दरबार के कार्यकर्ता दिल खोलकर सामने आएं। 30 मार्च से लगातार भोजन बना कर पुलिस वालो के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के बीच फ़ूड पैकेट वितरित कर रहें हैं। आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि- 40 दिन पहले 23 मार्च की रात देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई। मजदूरों के सामने पैसा और राशन ना होने की वजह से भूखे सोने की नौबत आ गई थी। 30 मार्च से गरीबों को निरंतर भोजन कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद सभी के सहयोग से यह सेवा कार्य शुरू हुआ है। जोकि अब तक जारी है। बबलू ने इस पुनीत कार्य मे अर्थ दान देकर सहयोग करने वाले डॉ पंकज गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, प्रो० केबी पदमदेव, अमर यादव, मो० नाज़िर नविल, मोहम्मद तुफैल, पिंकू सिन्हा, मिथलेश कुमार उर्फ सन्नी, रवि रंजन, बब्बू यादब, अमित कुशवाहा, ई० राजीव रंजन, दीपक नवीन, लोक रंजन, गुड्डू कुमार, प्रदीप यादव, मनीष कुमार, तरुण सिंघानिया, मो० इक़बाल, दीपक, देव चंद्रा, बीरेंद्र सिंह, नागमणी, उमा दफ़्तुआर, संतोष कुमार, कुमार आनंद को धन्यबाद दिया। सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया की मेरे शहर में कोई भूखा नहीं सोये, भूखा नहीं रहें इस सोच के साथ ‘आप’ एवं श्री साई सेवा दरबार के सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहें हैं। उन्होंने बताया की हमारी योजना 3 मई तक इस सेवा को जारी रखने की थी। चूंकि यह लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गया है, तब हम इसे आगे की अवधि में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। 35 दिनों से साई की रसोई में सहयोग करने वाले कर्मवीर योद्धा राजेश यादव,मो.चाँद,आदि मेहता,सतीश कुमार,पिंकु सिन्हा,अमित कुमार,संजीव कुमार,सन्नी कुमार,रवि रंजन, मोंटी मेहता,मुकेश गोप,चंदन कुमार, शौकत,राजेश यादव,प्रदीप यादव,चंदू ठाकुर,राजन तिवारी, सुधीर यादव,बिटटू कुमार,अमित सिन्हा,दशरथ,गणेश, सुभाष सिंह ने आर्थिक एवं अन्य सभी प्रकार से सहयोग कर रहें हैं।

Related posts

आरामदायक वस्त्र क्या सिर्फ़ पुरुषों की ज़रूरत है?

Nationalist Bharat Bureau

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से मिले पटना महानगर काँग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव

किसान दाता है,याचक नहीं,देश सोचे कि किसानों का सम्मान कैसे हो:आरसीपी सिंह

Leave a Comment