Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव को चंद्रशेखर रावण ने बताया बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा

 

 

पटना:बिहार विधानसभा में अपनी ज़ोरदार दस्तक देने के लिए सोमवार को राजधानी के होटल चाणक्य में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के घटस्क दलों के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।इस मौके पर भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी सुप्रीमों चंद्रशेखर रावण ने जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की और से बिहार का अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया।और कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में बिहार की काया कल्प करना है।उन्होंने बिहार को मजबूत और खुशहाल बनाने के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि हम साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। इस मौके पर जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने UPA एयर NDA को अवसरवादी और जातिवादी गठबंधन करार देते हुए प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को मज़बूत बताया और गठबंधन को बिहार बदलने का विकल्प बताया।उन्होंने नीतीश पर अवसरवादी होने का इल्जाम लगाया और एक एक करके अपने साथियों को दरकिनार करने का आरोप लगे।साथ ही राजद पर भी निशाना साधा और जीतन राम मंझिवैर उपेंद्र कुशवाहा के साथ छल करने का आरोप लगाया।उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के बहाने नीतीश को निशाना बनाया और कहा जी नीतीश कुमार ऐसे लोगों को अपना साथी बनाने में गर्व महसूस करते हैं।उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर वो लायक़ हैं तो अकेले चुनाव लड़ कर देखें।उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी के गुजरात से बिहारियों को मार मार कर भगाया गया और आज नीतीश कुमार उसी मोदी के चेहरे के साथ बिहार के लोगों को छलने का काम कर रहे हैं।उन्होंने पहले बिहार और बिहार का नारा दिया।

Related posts

Nationalist Bharat Bureau

‘मुस्लिम मेनिफेस्टो’के साथ जनता में जागरूकता लाएगी बिहार मुस्लिम महापंचायत

Nationalist Bharat Bureau

अडानी के शेयर गिरे:LIC में पैसा लगाने वालों को भी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए

Leave a Comment