- कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शशिरंजन यादव का पार्टी आलाकमान, वरिष्ठ नेतागण यथा वीरेंद्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन और पार्टी नेतृत्व की नीति और नियत के साथ आगे बढ़ने पर जोर
पटना:विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही पार्टी और प्रत्यशियों ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी हैं।अपने पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी लगातार बैठकें, जनसम्पर्क और अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं इसी कड़ी में पटना महानगर के जिला कांग्रेस कार्यालय नेशनल हाल कदमकुआं में पटना साहिब एवं बांकीपुर विधानसभा चुनाव के प्रखंड अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी बिहार वीरेंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई जिसमें पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव,बिहार प्रदेश प्रवक्ता शरीफ अहमद रंगरेज,प्रखंड अध्यक्ष जय किशन, चंदन कुमार,राजेश यादव,हेमंत चतुर्वेदी,शमीम अख़्तर, अशोक यादव पटना महानगर कांग्रेस के सभी वार्ड अध्यक्ष शामिल हुए।समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न चुनावी मुद्दों पर बात हुई साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गए।बैठक में महानगर की तमाम सीटों पर चुनाव लड़ रहे महागठबन्धन प्रत्याशियों खासतौर से पटना साहिब और बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु रणनीति बनाई गई।इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने पार्टी आलाकमान, वरिष्ठ नेतागण यथा वीरेंद्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन और पार्टी नेतृत्व की नीति और नियत के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया।

