Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

नोहसा मध्य विद्यालय में टीकाकरण कैम्प में 260 लोगों को लगाया गया टिका

पटना:कोरोना से बचाओ के लिए 5 जून 2021 को राजधानी के फुलवारी शरीफ के नोह्सा मध्य विद्यालय प्रांगन में कोरोना टीकाकरण कैम्प लगा जिसमें 260 लोगों ने वेक्सीन लिया।उक्त शिविर लगाने के लिए फुल्वारीशरीफ,पटना स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी डॉ चौधरी और फुलवारीशरीफ ब्लॉक हैल्थ मैनेजर श्रीमती शिप्रा चौहान को समाजसेवी अरशद अब्बास आज़ाद समेत स्थानीय लोगों और मुहाल्लावासीयों ने धन्यवाद और बधाई दी।साथ ही लोगों से अपील की कि सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें।बताते चलें कि इस पूर्व 30 जून को भी यहां टीकाकरण कैम्प लगा था जिसमें 150 से ज़ाइद अफ़राद को कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन लगाया गया था।हालाँकि बड़ी तादाद में लोगों के टीकाकारी मर्कज़ पहुंचने की वजह से टीके कम पड़ गए थे।ऐसे हालात में बहुत से लोगों को मायूस हो कर लौटना पड़ा था।लोगों के इसरार पर महकमा-ए-सेहत के अहलकारों ने यक़ीन दहानी कराई थी कि जल्द ही दुबारा कैंप लगाकर लोगों को टीके लगाए जाएंगे।इसी कड़ी में आज फिर से टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों को वेक्सीन लगाया गया।

Related posts

धार्मिक स्थलों पर नए मुकदमे नहीं दायर किए जाएंगे, न ही सर्वेक्षण का आदेश दिया जाएगा,सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Nationalist Bharat Bureau

Bihar News: किडनी कांड पीड़िता सुनीता की दर्दनाक मौत, मदद की गुहार लगाते-लगाते SKMCH में तोड़ा दम

Skin Care In Winter: रूखी त्वचा से हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे

Leave a Comment