Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सम्राट चौधरी को जदयू का करारा जवाब,कहा:बिल्ली पूरा दूध चट नहीं कर पाई तो पीड़ा बयानबाजी के माध्यम से निकल रही है

पटना: बिहार में जब से बीजेपी ने ज़्यादा सीटें लायी है तब से ‘बड़ा भाई’ बनने की कोशिश में अपने घटक दल जेडीयू को नीचा दिखाने की कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ती।इस कड़ी में उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी कोटा से मंत्री बनाए गए सम्राट चौधरी ने ये दावा किया है कि उपचुनाव में जेडीयू केवल बीजेपी की वजह से ही जीत पाई है।बीजेपी के नेताओं ने जेडीयू के पक्ष में प्रचार कर चुनाव में जीत दिलाने का काम किया है।इस बयान के आते ही जदयू ने कड़ा प्रहार करते हुए सम्राट चौधरी के साथ साथ भाजपा को भी आईना दिखाया है।जदयू प्रवक्ता डॉ. सुहेली मेहता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कहा कि ” बिल्ली को दूध अगोड़ने की जिम्मेदारी दे दी गई थी। दिक्कत ये हो गई कि एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं तारापुर की जनता की पहरेदारी बिल्ली पर ज्यादा भारी पड़ गयी।बिल्ली पूरा दूध चट नहीं कर पाई तो पीड़ा बयानबाजी के माध्यम से निकल रही है..!!खबरों के मुताबिक हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उपचुनाव में पूरी तरह बीजेपी के लोगों ने एनडीए को जिताने का काम किया। बीजेपी के ही सहयोग से जेडीयू चुनाव में जीती है। चाहे वह तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान दोनों जगह बीजेपी ने मदद की है।चुनाव में इसलिए जीत मिला क्योंकि एनडीए पूरी तरह से एकजुट था. जबकि महागठबंधन बिखरा हुआ था।

Related posts

संजय राउत का फडणवीस पर निशाना, कहा- जहां ठाकरे हैं, वहीं शिवसेना है

गैस उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले,महज 700 रुपये में मिलेगा नया LPG सिलेंडर लेकिन…

Nationalist Bharat Bureau

भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से कटोगे:राजद

Leave a Comment