Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

कुछ भी हो विकास नहीं रुकना चाहिए

नई दिल्ली:शुक्रवार 15 अप्रैल को सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत जारी कर दी है।शुक्रवार को भी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी कीमत स्थिर है।यानि नौ दिन से तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे पहले 24 मार्च से ईंधन की कीमत बढ़ाई जा रही थी।इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बवाल जारी है।लोग इस पर अपने अपने अंदाज में कटाक्ष कर रहे हैं।फेसबुक पर यूजर ने कुछ इस तरह अपने अपने विचार व्यक्त किये।कंचन झा नाम की यूजर ने लिखा कि कुछ भी हो विकास नहीं रुकना चाहिए।जबकि राजश्री यादव नामक यूजर ने लिखा कि बढ़ाते रहो, विकाश रुकनी नही चाहिए..!दलजीत सिंह ने लिखा कि अब तो तेल की कीमत बड़ना कोई खबर नहीं होती पर कीमत न बड़ना बड़ी खबर होती है।मोहम्मद सहिम नाम के फेसबुक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत में तो कुछ भी महँगाई नही है।2024 में फिर से मोदी सरकार।नरेंद्र जैन नामक यूजर ने लिखा कि सही सही ही लगाए होंगे भाव क्योंकि लोकोपकारक सरकार लोक के साथ गलत नही कर सकती । आखिर हमारे देश के संविधान में भी कोई सरकार को स्पष्ट निर्देश है कि सरकार एक शाशन ही नही एक लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करें । और भला ये पेट्रोल, ये डीजल या नीबू तो लोक कल्याण की छोटी छोटी कड़ियाँ है । तुम तो एक वाक्य कह कर अलग हो गए जी ,महंगाई है , लेकिन निस्वार्थ गद्दी पर विराजमान हुई सरकार को देश के नागरिको के स्वार्थ पालने के लिए , क्या क्या करना पड़ता है , जोड़ तोड़ चुनाव अडानी,अम्बानी बाबा , मरावा , क्या नही करना पड़ता। पेट्रोल ,डीजल की तरफ झांको मत ,कैसे , ” रोको मत , -जाने दो” ।

Related posts

राज्यसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी की अहम बैठक, विधायकों को दिया जाएगा मार्गदर्शन

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव का अल्टीमेटम

राजद कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment