नेता प्रतिपक्ष ने कहा की गोपालगंज नरसंहार का आरोपी दुर्दांत जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पांडे अगर कल शाम तक गिरफ्तार नहीं हुआ तो अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज के लिए निकलूंगा।
पटना :गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने ज़े पी़ चौधरी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके माता, पिता और भाई की मौत हो गई. चौधरी आरजेडी से जुड़े बताए जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने आरोपी जद यू विधायक के भाई और भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि आरोपी विधायक की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस मामले पर राजद और उसके नेता सरकार पर हमलावर हो गए हैं।ताज़ा घटनाक्रम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को सख्त अल्टीमेटम देते हुए आरोपित विधायक की गिरफ्तारी के लिए कल शाम तक वक़्त दिया है ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा की गोपालगंज नरसंहार का आरोपी दुर्दांत जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पांडे अगर कल शाम तक गिरफ्तार नहीं हुआ तो अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज के लिए निकलूंगा।
बताते चले कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने ज़े पी़ चौधरी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके माता, पिता और भाई की मौत हो गई. चौधरी आरजेडी से जुड़े बताए जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने आरोपी जद यू विधायक के भाई और भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने राजद नेता चौधरी के घर पर गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके पिता महेश चौधरी (65 ) और मां संकेशिया देवी (62) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस हमले में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधारी गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान शांतनु चौधरी ने भी दम तोड़ दिया. घायल जेपी चौधरी का इलाज अभी चल रहा है.हथुआ के थाना प्रभारी अभय कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि घयल चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुचायकोट के जनता दल युनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय को नामजद आरोपी बनाया गया है जबकि एक अज्ञात व्यक्ति पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है।