Nationalist Bharat
Other

कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा

नई दिल्ली:मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल में सत्येंद्र जैन को जेल में जैन खाना खाने की इजाजत दी है.
कोर्ट में सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया था और आज उनको कोर्ट में पेश किया है. ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उनको 9 दिन की रिमांड पर भेजा है. सत्येंद्र जैन 9 जून को फिर से कोर्ट में पेश होंगे.
सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार ने भी जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला है. इस मामले में कोई नया तथ्य सामने अभी तक नहीं आया है और ED ने पुराने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कोर्ट के सामने पेश किया है.

Related posts

एआईसीटीई के द्वारा एफडीपी संचालित करने हेतु ए एन कॉलेज का चयन गौरव की बात:प्रोफेसर एस.पी.शाही

Nationalist Bharat Bureau

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया

Nationalist Bharat Bureau

अमेरिका में अब भालू भी लड़ने लगे

Leave a Comment