Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे महाराष्ट्र, 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को सुबह में महाराष्ट्र पहुँचे।वहाँ उन्हें  75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Ektanth Shinde) भी मौजूद रहे। यह ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नागपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने पीएम मोदी का नागपुर पहुंचने पर स्वागत किया।

समृद्धि महामार्ग या नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना देश भर में बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 701 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर में AIIMS का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शहर में नवनिर्मित एम्स को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  विदर्भ शहर में एक सार्वजनिक समारोह में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Related posts

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव का अल्टीमेटम

सत्ता में आते ही राहत:बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार के खिलाफ लगे आरोप खारिज

Maharashtra, Jharkhand Election Date : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का एलान, महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरण में होगा चुनाव, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Leave a Comment