26 जनवरी से कांग्रेस की ओर से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से पहले राजस्थान में रिक्त रहे पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल की शुरुआत में राजस्थान कांग्रेस को 400 ब्लाक अध्यक्ष मिल सकते हैं । सूत्रों की मानें तो 400 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा नए साल की शुरुआत में हो सकती है। बताया जाता है कि ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यक और एससी एसटी को महत्व दिया जा रहा है। प्रदेश में 400 ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा जनवरी माह की शुरुआत में किए जाने की एक वजह यह है कि कांग्रेस द्वारा 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ब्लॉक लेवल पर ही आयोजित किए जाएंगे। जबकि पिछले ढाई साल से ब्लॉक इकाई पूरी तरह से बंद पड़ी है। ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशा है कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से पहले ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाए जिससे कि ब्लॉक लेवल पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके । राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद 400 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।