RPSC पेपर लीक मामले में पुलिस के हाथ आये दिन नई जानकारियां लग रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर अधिगम कोचिंग की इमारत धराशाई कर दी गई हो लेकिन नकलची गिरोह के हौसले अभी भी बुलंद हैं। इन्हें न पुलिस और न ही सरकार कोई भी पस्त कर पा रही है। 25-25 हजार के ईनामी सुरेश ढाका और भूपेंद्र नेपाल से बैठकर ही अपनी कोचिंग का करोबार चला रहे हैं और पुलिस अभी तक सुराग नहीं तलाश कर पा रही है। अधिगम कोचिंग सेंटर के छात्रों को अब दूसरी कोचिंग भेजे जाने के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन संदेश में छात्रों को दूसरी कोचिंग का नाम बताया जा रहा है। छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक बच्चों की फीस नहीं लौटाई गई है, अब सवाल छात्रो की फीस और उनकी कोचिंग कहा होगी ये बना हुआ है और सरकार के अगले कदम का इंतजार है .