Nationalist Bharat
राजनीति

बिहार: 4 माह में तीसरी बार बिहार आएगें अमित शाह, पटना में बडा़ कार्यक्रम, लोकसभा चुनाव का फूंकेंगे बिगुल!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पिछले चार महीनों में गृह मंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। बता दें कि 22 फरवरी को अमित शाह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती पर ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर अमित शाह को आमंत्रित किया गया है.

गृह मंत्री का यह दौरा राजनीतिक रूप से व्यापक 

इससे पहले 23 और 24 सितंबर, 2022 को अमित शाह ने सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया का दौरा किया था। इसके ठीक 20 दिन बाद यानी कि 12 अक्टूबर को जेपी की जयंती के मौके पर शाह छपरा के सिताबदियारा पहुंचे थे। अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री 22 फरवरी, 2023 को पटना आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी व्यापक होगा. इस मंच से अमित शाह लोकसभा चुनाव, 2024 का बिगुल फूंकेंगे।

सवर्ण समाज को आकर्षित करने की कोशिश

बिजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर 22 फरवरी को पटना में किसान नेता और महापुरुष सहजानंद सरस्वती की जयंती मना रहे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह ने भी अपनी सहमति दी है. उल्लेखनीय है कि बापू सभागार जैसे बड़े मंच पर राजनीति पर चर्चा होगी और वहां से अमित शाह वर्ष 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे बिहार को संदेश देंगे. सहजानंद सरस्वती, जो किसानों के एक महान नेता थे, ब्रह्मर्षि समाज से आते हैं। विवेक ठाकुर भी इसी समाज से हैं। इस कारण विवेक ठाकुर ने सहजानंद सरस्वती जयंती मनाकर अपने समाज को आकर्षित करेने की बड़ी पहल शुरू की है.

Related posts

Bihar bypoll election 2024 -बेलागंज की चुनावी जंग,कौन मारेगा बाज़ी,जदयू,राजद या जनसुराज ?

वरुण गांधी के समर्थन में आए सोशल मीडिया यूजर,किसी ने बताया युग पुरुष तो किसी ने साहसी

केंद्र ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया