Nationalist Bharat
शिक्षा

राष्ट्रीय बालिका दिवस को समर्पित पिरामिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित जागरूकता गतिविधियां

राष्ट्रीय बालिका दिवस को समर्पित पिरामिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित जागरूकता गतिविधियां

 हर साल 24 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समाज में लड़कियों को समानता दिलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की गई थी।
 पीरामल फाउंडेशन के अनुज ढुल ने कहा कि गांधी फेलो नेहा, प्रज्ञा गुप्ता, दुर्गेश और गौरी शंकर ने ब्लॉक बाघापुराना और मोगा-1 के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया. मोगा-1 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजीतवाल व राजकीय उच्च विद्यालय दशमेश नगर व राजकीय उच्च विद्यालय बाघापुराना के विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लिया. लैंगिक असमानता के बारे में जागरूकता, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गतिविधियों में 15 शिक्षक, 485 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिसमें 80 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
 इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के विजेंद्र भाटिया भी मौजूद रहे।

Related posts

पत्रकार अहमद रज़ा हाशमी की दो किताबों का लोकार्पण

Nationalist Bharat Bureau

जनवरी 2025 से 4% तक महँगी हो जाएगी मारुति सुजुकी

फरीदाबाद: हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का आरपीएल प्रोग्राम

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment