Nationalist Bharat
Other

जिला स्तरीय युवा संसद हेतु आवेदन आमंत्रित उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं-गुरविंदर सिंह

जिला स्तरीय युवा संसद हेतु आवेदन आमंत्रित उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं-गुरविंदर सिंह

 नेहरू युवा केंद्र मोगा, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित करता है। जिला युवा पदाधिकारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन 2019 से किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष जिला एवं राज्य स्तरीय युवा संसद का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय युवा संसद का संचालन दिल्ली में किया जायेगा.
 उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले युवाओं की आयु 24 जनवरी 2023 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से 2 विजेताओं का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे और सभी प्रतिभागी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया जायेगा तथा राज्य स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही राष्ट्रीय युवा संसद में भाग ले सकेंगे। दिल्ली में होना है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1.5 लाख रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को नकद राशि प्रदान की जायेगी. एक लाख रुपये का पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र।

Related posts

आरामदायक वस्त्र क्या सिर्फ़ पुरुषों की ज़रूरत है?

Nationalist Bharat Bureau

IBPS RRB SO XIV Vacancy 2024 (आई बी पी एस आर आर बी एस वो XIV भर्ती 2024) IBPS RRB 14th Recruitment | IBPS RRB SO XIV Online Form 2024

Nationalist Bharat Bureau

CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा इत्र वाले मित्र खिला रहे थे गुल

Leave a Comment