नई दिल्ली:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार के लिए प्रस्थान कर गए हैं। गुर्दे का ट्रांसप्लांट कराने के बाद एक लंबे समय से दिल्ली में अपनी बेटी राज्यसभा सांसद निशा भारती के आवास पर रहने वाले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार पहुंच रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री राजद नेता एवं लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर अपलोड की और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार की राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं।
बताते चलें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले साल सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। तब से लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों के लिए सिंगापुर में थे और फिर वहां से दिल्ली में रह रहे थे। अब खबर है कि अब खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच रहे हैं।
बिहार की ताजा राजनीतिक हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव का बिहार आना भी कई महीनों में अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में विपक्षी पार्टियों के एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिशों के बीच लालू प्रसाद यादव का बिहार आना संकेत माना जा रहा है।