नई दिल्ली:कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव और उसमें आरोप-प्रत्यारोप के बीच बजरंग दल और बजरंगबली की इंट्री से वहां का राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। कांग्रेश और भारतीय जनता पार्टी के बीच हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा जारी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात कह डाली है वही इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर प्रहार कर रही है। इस बीच द केरला स्टोरी नाम की फिल्म भी कर्नाटक चुनाव में काफी सुर्खियां बटोर रही है। पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द केरला स्टोरी का जिक्र करते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की थी।
केरला स्टोरी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान केरला स्टोरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. वहीं, अब एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर एक मुस्लिम दंपत्ति की तस्वीर शेयर की है. एनसीपी नेता ने कहा है कि केरल के कासरगोड में अब्दुल्ला और खाजिदा नाम के दंपत्ति ने 10 साल की हिंदू लड़की को गोद लिया था जो आज वो 22 साल की है. अब्दुल्ला और खाजिदा ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हिंदू लड़के के साथ उस लड़की की शादी करवाई. जितेंद्र ने आगे लिखा, क्या कोई इस विषय पर फिल्म बना सकता है? सिर्फ नकारात्मक चीजें दिखाकर साम्प्रदायिक दंगे कैसे करवाए जाए इसके लिए 100 फीसदी कोशिश की जा रही है।

