नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब एनडीए में ही भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।अब यूपी में OBC समाज की नियुक्तियों को लेकर NDA में ही मचा घमासान मच गया है।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।अनुप्रिया पटेल की चिट्ठी से अब उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है. पहले ही ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की नाराजगी का सामना कर रही योगी सरकार पर भेदभाव के आरोपों का भी सामना कर रही है. अपनी चिट्ठी में अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी से कहा कि प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को यह कहकर नियुक्ति से रोक दिया जा रहा है कि वो योग्य नहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को यह कहकर छाँट दिया जा रहा है कि वह योग्य नहीं हैं, और बाद में इस पद को अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है।
अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये भी अनुरोध किया है कि चाहे जितनी बार भी जरूरी हो नियुक्ति प्रक्रिया अपनानी पड़े, लेकिन हर हाल में ये सीटें उन्हीं वर्गों से भरी जाएं जिनके लिए ये रिज़र्व हो, ना कि इसे योग्य नहीं है बताकर, अनरिजर्व्ड कर दिया जाए।

