Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

NMCH में मरीज की आंख गायब,स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल और मानव अंग तस्करी की आशंका

पटना :नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) में फंटूश कुमार नामक मरीज की मौत के बाद उनकी बाईं आंख गायब होने की घटना ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन का यह कहना कि “संभव है, चूहा आंख कुतर गया हो,” लापरवाही और असंवेदनशीलता का परिचायक है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा, “क्या बिहार के अस्पताल अब अंग तस्करों के लिए सुरक्षित अड्डे बन गए हैं? चूहे का बहाना बनाकर क्या सरकार मानव अंग तस्करी पर पर्दा डालना चाहती है?”आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा, “यह घटना सिर्फ एक लापरवाही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र में गहराई तक फैले भ्रष्टाचार और संभावित अपराध का सबूत है। यदि यह मानव अंग तस्करी का मामला निकला, तो यह पूरे राज्य के लिए राष्ट्रीय शर्म की बात होगी।”

आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है की घटना की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए। मानव अंग तस्करी की संभावना की गहन जांच हो। दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।यह घटना स्वास्थ्य तंत्र की अंधी व्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार का शर्मनाक उदाहरण है। आम आदमी पार्टी बिहार की जनता के साथ खड़ी है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर कदम उठाएगी।

Related posts

बिहार को नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग भी खारिज

दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की ज़िंदगी चचरी पुल पर निर्भर

सरस मेला:महज चार दिनों में खरीद-बिक्री का आंकड़ा 3 करोड़ पार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment