Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सोनपुर मेले में पहुंचने लगे दिल्ली व हरियाणा के चोर

सोनपुर मेले में पहुंचने लगे दिल्ली व हरियाणा के चोर

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मेले में दो करोड़ में भैंसे की खबर इंटरनेट मीडिया पर मिलने के बाद, दिल्ली व हरियाणा के चोर यहां पहुंच रहे हैं। इसका उद्भेदन तब हुआ जब एक रेल यात्री के 12 लाख रुपये के गहने और मोबाइल फोन की चोरी के आरोप में दिल्ली और हरियाणा के चार बदमाश पकड़े गए। इन बदमाशों को सोनपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बीच जीआरपी ने गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। फिलहाल चारों बदमाशों को समस्तीपुर जीआरपी ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों में हरियाणा के हिसार जिला के हांसी थाना क्षेत्र के मसूदपुर (साला पान) गांव निवासी सुभाष का पुत्र अजय कुमार, हांसी के ही रामङ्क्षसह कालोनी निवासी कर्मवीर का पुत्र नरेश, खांडाखेड़ी थाना क्षेत्र के खांडाखेड़ी गांव निवासी सुखबीर का पुत्र रामदिया और उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी धर्मवीर का पुत्र संजीत है। इन चारों के खिलाफ पुलिस को चोरी के सबूत भी मिले हैं।
पूछताछ में चारों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर देखा कि सोनपुर मेले में दो करोड़ में भैंसा बिक रहा। इसलिए चोरी की नीयत से आए थे। मेले में भीड़ कम थी, इसलिए ट्रेन में चोरी करने का प्लाना बनाया। सुबह में हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में सोनपुर का जनरल टिकट लेकर सवार हो गए। एसी-थ्री में सफर कर रहे धीरज चौधरी के बैग पर नजर पड़ी। उनके साथ उनकी मां भी थी। लगा बैग में गहने हो सकते हैं। इसलिए बैग उड़ा लिया। इसके बाद एक दिन समस्तीपुर के एक होटल में ठहरे। उसने बताया कि गिरोह में एक दर्जन बदमाश शामिल हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों से बात की तो पता चला कि वे लोग सोनपुर मेले में ही हैं। फिर मौर्य एक्सप्रेस से समस्तीपुर से सोनपुर के लिए निकल पड़े। इससे पूर्व कुछ यात्रियों के मोबाइल फोन भी चुरा लिए थे। एक यात्री ने समस्तीपुर पुलिस में मोबाइल चोरी की शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांच पर डाला और तकनीकी सहायता से समस्तीपुर की पुलिस के साथ मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने ट्रेन से उक्त चोरों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद हुए। अन्य बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री धीरज चौधरी समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के धोबगामा गांव के निवासी हैं। वे मां के साथ मिथिला एक्सप्रेस से आ रहे थे। उनकी मां की सोने की शंखा-पोला, कान, नाक के गहने, पायल आदि की चोरी हो गई थी।

Related posts

Lalu Yadav Arrest Warrant:लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

जन अधिकार युवा परिषद का हुआ विस्‍तार,33 प्रदेश महासचिव की भी घोषणा

AGNIPATH SCHEAME:राजद के सवाल का भाजपा ने दिया करारा जवाब

Leave a Comment