पटना:जैसे-जैसे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजद के विधान पार्षद और 2019 में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गोपी किशन के समर्थन में वैशाली जिले के विभिन्न कक्षेत्रों का दौरा करके राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
राजद के विधान पार्षद सैयद फैसल अली ने वैशाली जिले के गाजीपुर, चक सिकंदर, सहदेई बुजुर्ग और राजा पाकर, महनार एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाक़ों में सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की और रजत प्रत्याशी गोपी किशन के पक्ष में मतदान करके उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

इस मौके पर राजद नेता ने विश्वास व्यक्त किया के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी गोपी किशन को समाज के हर वर्ग का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और आगामी होने वाले चुनाव के दिन यह समर्थन वोट में तब्दील होगा और तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद के गोपी किशन अप्रत्याशित मतों से विजई होकर क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं की आवाज बनेंगे और विधान पार्षद में इन लोगों की आवाज बुलंद करेंगे।
इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष श्री बैदनाथ चंद्रवंशी, महासचिव श्री संजय राय, श्रीमती मुकुंद सिंह, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती सविता देवी और अन्य राजद नेता एवं कार्यकर्ता भी साथ रहे।

